इस जिंदगी में मुसीबत परेशानियों का आना आम बात है हमें इनसे बिलकुल नहीं घबराना चाहिए चाहे परेशानियां कितनी ही बड़ी क्यों न हो जिंदगी में मुसीबत और परेशानी का आना जाना लगा रहता है। इस अमल के जरिए आप परेशानियों को खत्म कर सकते है।
सख्त परेशानियों को दूर करने का हमारे नबी ﷺ का फरमान है की फजर की नमाज के बाद 101 बार मलाइका की तस्बीह पढ़े
सुब्हानल्लाहि वबी हम्दिही, सुब्हानल्लाहिल अज़ीम
हुजूर ﷺ के पास एक शख्स आया और कहने लगा या रसूल्लाह में बहुत परेशान हूँ अब तो अपनों ने भी मुँह मोड़ लिया है तो हुजूर ﷺ ने फ़रमाया फजर की नमाज के बाद मलाइका की तस्बीह पड़ा करो तो उस शख्स ने कहा मलाइका की तस्बीह क्या है तो आप ने फ़रमाया 101 बार सुब्हानल्लाहि वबी हम्दिही, सुब्हानल्लाहिल अज़ीम पड़ा करो ये सुनकर वो शख्स चला गया और कुछ दिनों बाद आया तो कहने लगा अब मेरे पास सब कुछ है।